कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा. इससे पहले चुनाव प्रचार तय समय पर शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में आयोग के इस फैसले के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने कम समय में प्रचार करने की तैयारी कर ली है.