बरेली में छात्रों के दो गुटों में गैंगवार की वारदात सामने आई है. गैंगवार की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूँ रोड की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में अलग अलग बाइको पर सवार 8 लड़के आपस मे लड़ रहे है. सभी लड़के लाठी डंडे, बेल्ट लेकर एक दूसरे को पीट रहे है. इतना ही नहीं एक दूसरे को पत्थर भी मार रहे है. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस मारपीट करने वाले लड़को की तलाश में जुट गई है. एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने सुभाषनगर थाना पुलिस को आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए है. घटना के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है.