सेना ने घटिया गोला-बारूद से होने वाले हादसों पर जताई चिंता

2019-05-15 69

भारतीय सेना ने घटिया गोला बारूद की वजह से होने वाले हादसों पर चिंता जताई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने एक चिट्ठी लिख कर सरकार को घटिया गोला-बारूद सप्लाई किए जाने की जानकारी दी है. चिट्ठी में सेना ने घटिया गोला बारूद की वजह से होने वाले हादसों पर भी ध्यान देने की अपील की. चिट्ठी में दावा किया गया कि ख़राब क्वॉलिटी के गोला बारूद की वजह से सैनिकों की जान जा रही है. साथ ही बोफ़ोर्स, अर्जुन और T90 समेत कई टैंकों और हथियारों को भी नुक़सान हो रहा है. इस चिट्ठी में 'ऑर्डनैंस फ़ैक्ट्री बोर्ड' पर घटिया गोला बारूद की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है. इसके जवाब में 'ऑर्डनैंस फ़ैक्ट्री बोर्ड' ने सेना पर गोला-बारूद का सही तरीक़े से रख-रखाव नहीं करने का आरोप लगाया और दलील दी की सही रखरखाव नहीं होने की वजह से ही हादसे हो रहे हैं.

Videos similaires