भगवंत मान ने किया रोड शो

2019-05-15 373

संगरूर. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के रोड शो के दौरान उनका अनोखा अंदाज नजर आया। सोमवार को यहां बेनड़ा गांव में रोड शो के दौरान विरोधियों ने भगवंत मान को काले झंडे दिखाए। विरोध देखकर मान गाड़ी की छत पर चढ़ गए और भागड़ा करने लगे। यही नहीं, मान ने काले झंडे दिखाने वालों पर फूल भी फेंके।

Videos similaires