थानागाजी गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी थानागाजी का दौरा है. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए राजसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी बयान दिया है और राहुल गांधी से मांग करते हुए कहा है कि जिस राज्य में इतनी बड़ी घटना हो जाए तो वहां के मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी में यदि कुछ नैतिकता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री की छुट्टी करनी चाहिए. बता दें कि गैंगरेप मामले में मंगलवार को दौसा में बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में प्रदर्शन भी किया गया था. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें लाठीचार्ज और पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया था.