हिमाचल प्रदेश के देहरा में आगरा से कांग्रेस प्रत्याशी नेता राज बब्बर ने मंगलवार को शत्रुनाशिनी देवी मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर तांत्रिक अनुष्ठान करवाया. इससे पहले भी अभिनेता एवं नेता राज बब्बर मां के मंदिर में आते रहते हैं. ये देवी है जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र के बनखंडी गांव में, जहां इनदिनों चुनाव लड़ रहे कई नेता रात के अंधेरे में तांत्रिक अनुष्ठान करवा चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी माता बगलामुखी में काफी श्रद्धा रखते हैं और कई बड़े नेता मंदिर में आकर अपनी जीत का आशीर्वाद लेते हैं.