राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां कस्बा के बाजार में मंगलवार को कुछ युवक रेडीमेड की दुकान से कपड़े खरीदने के लिए आए हुए थे. कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी, उसके बाद युवकों ने अपने साथियों को भी फोन कर दिया और कुछ देर बाद ही दुकान पर बाइकों से आए करीब 7 से 8 युवक दुकान पर पहुंच गए और दुकान मालिक सहित दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. वहीं मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.