कपड़ो के पैसे मांगना पड़ा भारी, ग्राहक ने की दुकानदार की जमकर धुनाई, सीसीटीवी में कैद-crooks-at-the-shop-buy-clothes-ask-for-money-then-beating-in dholpur

2019-05-15 229

राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां कस्बा के बाजार में मंगलवार को कुछ युवक रेडीमेड की दुकान से कपड़े खरीदने के लिए आए हुए थे. कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी, उसके बाद युवकों ने अपने साथियों को भी फोन कर दिया और कुछ देर बाद ही दुकान पर बाइकों से आए करीब 7 से 8 युवक दुकान पर पहुंच गए और दुकान मालिक सहित दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी. वहीं मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Videos similaires