अलवर के थानागाजी गैंगरेप मामले में मंगलवार को दौसा में बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किरोड़ी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें लाठीचार्ज और पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसके बाद डॉ. मीणा, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में जमानत पर सभी को रिहा कर दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में डॉ. मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हुआ. दोनों और भारी पथराव में दर्जनों लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए.