करौली जिले में 20 माह से पेयजल संकट झेल रहे बग्गी खाना क्षेत्र के लोगों ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया और पेयजल समस्या समाधान की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची करौली कोतवाली व शहर चौकी पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए.