groom-dnace-video-viral-in-kota-rajasthan
कोटा। शादी में नागीन डांस या दूल्हा-दुल्हन के ठुमके लगाने के वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे, मगर यह मामला थोड़ा हटकर है। इसमें दूल्हे ने ऐसा डांस किया कि लोग देखते रह गए और उनमें दूल्हे का वीडियो मोबाइल में कैद करने की होड़ मच गई।
दरअसल, हुआ यह कि राजस्थान के कोटा सुल्तानपुरा इलाके के गांव मानस में ललित यादव की 13 मई को शादी थी। बीती रात गांव में उसकी निकासी निकाली गई, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई। दूल्हा घोड़ी पर सवार था और उसके सामने परिजन, दोस्त आदि डांस करते हुए चल रहे थे। इसी दौरान डीजे पर राजस्थानी गाना बजा तो दूल्हा ललीत अचानक घोड़ी पर खड़ा हो गया और डांस करने लगा। एक बारगी तो लोगों के माजरा समझ नहीं आया फिर पता चला कि अपनी शादी की खुशी में वह घोड़ी पर खड़े खड़े ही नाच रहा है।