Om Prakash Rajbhar's big statement for PM post, says Mayawati can also become PM. Om Prakash Rajbhar, president of Suheldev Bharatiya Samaj Party, who was involved in spoiling the BJP's game in Uttar Pradesh, has made a big statement about the Prime Minister's post. During a conversation with a TV news channel, he said that this time no party is getting a full majority. Hence it is not necessary that Narendra Modi be PM. He said that this time there should be PM from scheduled society. Mayawati can also become PM
ओम प्रकाश राजभर का पीएम पद को लेकर बड़ा बयान, बोले मायावती भी बन सकती हैं पीएम | उत्तर प्रदेश में भाजपा का खेल बिगाड़ने में लगे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं आ रहा है। इसलिए जरुरी नहीं कि नरेंद्र मोदी ही पीएम बनें। उन्होंने कहा कि इस बार अनुसूचित समाज से कोई पीएम बनना चाहिए। मायावती भी बन सकती हैं।
#OmPrakashRajbhar #PMModi #Mayawati #LokSabhaElection2019