भिण्ड जिला अस्पताल परिसर में दो पक्षों में जमकर फायरिंग का मामला सामने आ रहा है. एक दर्जन से ज्यादा हुए फायरों में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया गया. बताया जा रहा है की जिला अस्पताल में एंबुलेंस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से एक के बाद एक फायर किए जा रहे हैं. फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान झगड़े को देखते हुए अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बीच में पहुंचा और उसने झगड़े को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के चलते वह कुछ नहीं कर सका और उसने तुरंत इसकी सूचना सिटी कोतवाली थाना को दी लेकिन पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे.