हिना ने शेयर किए फ्रैंच रिवेरा के फोटो

2019-05-14 1,273

बॉलीवुड डेस्क. हिना खान भी रेड कार्पेट डेब्यू के लिए फ्रांस पहुंची चुकी हैं। उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी भी कान्स गए हैं। हिना ने अपनी जर्नी के कुछ वीडियो और फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। हिना कारगिल वॉर पर बनी फिल्म लाइन्स के फर्स्ट लुक लॉन्च करने गई हैं। इस वीडियो में वे पेरिस के एफिल टावर के सामने फोटो खिचवाए। हिना इंडियन पैवेलियन में अपने करियर के अब तक सफर के बारे में भी बताएंगी। 

Videos similaires