पानी की तलाश में बस्ती में घुसा तेंदुआ, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO

2019-05-14 114

राजस्थान में राजसमंद के आमनेर गांव मे पानी की तलाश करता एक तेंदुआ बस्ती के बीच पंहुच गया. इस दौरान तेंदुए ने गांव मे मौजूद लोगों पर झपट्टा मार दिया. तेंदुए को गांव मे घूमता देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. इधर शोरगुल से घबराया तेंदुआ सरकारी स्कूल में घुस गया और धूप बढ़ने के साथ ही छांव तलाशते बरामदे मे जाकर बैठ गया. पुलिस कंट्रोल रुम की सूचना पर राजसमंद से वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और हालात को देखकर उदयपुर से शूटर को बुलवाया गया लेकिन खुले मे बैठे तेंदुए को ट्रैंकूलाईज किया जाना मुश्किल था. ऐसे में रैस्क्यू टीम ने स्कूल के पीछे की खिड़की तोडकर तेंदुए को ट्रैंकूलाईज किया. इसके बाद उसे पिंजरे मे कैद कर मेडीकल ऑबजर्वेशन के लिए भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को जंगल मे छोड़ा जाएगा.

Videos similaires