पिछले दिनों ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमलों के बाद अब श्रीलंका में दंगों के भड़कने का खतरा मंडराने लगा है। ताजा घटना श्रीलंका के पश्चिमी तटवर्ती शहर चिला में हुई जहां एक मस्जिद और कुछ मुस्लिम दुकानदारों पर भीड़ के हमले के बाद रविवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अतिरक्ति पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।