Shoe attack by two men in the office of BSA
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीएसए ऑफिस में अधिकारियों के बीच हुए जूता प्रकरण पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सख्त रुख अपनाया है। देर रात शहर कोतवाली में एसडीआई सुशील कन्नौजिया डीआई राकेश पांडेय पर मामला दर्ज हुआ है।
इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर डॉक्टरी परीक्षण कराते हुए कार्रवाई की है। हालांकि बीएसए ने अपने कार्यालय में इस तरह के किसी भी विवाद के होने की बात से इनकार किया था। बीएसए कार्यालय में हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की करतूत बेनकाब हो गई।