घर में ही परिवार ने बनाकर खुला छोड़ रखा था 'मौत का कुआं', खेलते-खेलते गिरा मासूम बच्चा

2019-05-13 459

child died while playing outside home

घर में ही परिवार ने बनाकर खुला छोड़ रखा था 'मौत का कुआं', खेलते-खेलते गिरा मासूम बच्चा
गोंडा। यूपी के गोंडा में एक मासूम बच्चा निर्माणाधीन शौचालय के गड्ढे में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत का पता तब चला जब उसकी मां उसे तलाश करने के लिए घर से बाहर निकली। ग्रामीण इकट्ठा हुए तो लोगों ने टैंक में देखना शुरू किया जिसके बाद लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला।

Videos similaires