बीजेपी सांसद और आसनसोल से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो पर रविवार को कुछ लोगों ने हमले का प्रयास किया. बाबुल बसीरहाट में बीजेपी के उम्मीदवार स्यांतन बासू के कैंपेन में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. सुप्रियो ने बताया कि इस दौरान वे रास्ते में चाय पीने रुके तो कुछ लोगों ने उन्हे घेर लिया और सेल्फी व फोटो लेने लगे. कुछ ही देर में अन्य लोग वहां पर आए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान जब बाबुल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे उनसे भिड़ गए और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान बाबुल के साथ ही धक्का मुक्की करने का प्रयास किया गया. बाबुल ने आरोप लगाया कि जिन्होंने उन पर हमले का प्रयास किया वह टीएमसी के कार्यकर्ता थे.