बिहार के मोतिहारी में वोट डालते ही मतदाता की पोलिंग बूथ पर मौत

2019-05-13 319

बिहार के मोतिहारी में वोट देने आए एक मतदाता की बूथ पर ही मौत हो गई. घटना जिले के पीपराकोठी के बूथ न 260 जीवधारा की है. वोटर की पहचान काजीपुर के विश्वनाथ साह के तौर पर हुई है, जिनकी मौत मतदान करने के ठीक बाद ही हो गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में न्यूज़ 18 के माध्यम से इसकी जानकारी मिलते ही मोतिहारी के निर्वाची पदाधिकारी से इस संदर्भ में जानकारी ली.

Videos similaires