बिहार के मोतिहारी में वोट देने आए एक मतदाता की बूथ पर ही मौत हो गई. घटना जिले के पीपराकोठी के बूथ न 260 जीवधारा की है. वोटर की पहचान काजीपुर के विश्वनाथ साह के तौर पर हुई है, जिनकी मौत मतदान करने के ठीक बाद ही हो गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में न्यूज़ 18 के माध्यम से इसकी जानकारी मिलते ही मोतिहारी के निर्वाची पदाधिकारी से इस संदर्भ में जानकारी ली.