भारत में स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल मेंटाटा मोटर्स ला रही हैएक कॉम्पैक्ट ट्रक। इस ट्रक को टाटा मोटर्स इस महीने के अंत तक भारतीय बाजार में पेश करने की योजना बना रहीहै। ऑटो एक्सपर्ट नें इसकॉम्पैक्ट ट्रक को पुणे से 60 किलोमीटर दूर एंबे वैली में एक्सपीरिएंश किया। इंट्रा 1100 किलोग्राम तक वजन उठासकती है, जिसकी लंबाई 4316 मिलीमीटर है। आइए इस विडियो में जानें किबाजार में जल्द दस्तक देने जा रहा ये ट्रक कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।