6 people dead 35 injured in a road accident in moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना डिलारी इलाके के मुरादाबाद कांशीपुर रोड पर नाखूनका गांव की है। मरने वाले एक ही परिवार के थे, जो बर्थ डे पर भात देकर लौट रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रैक्टर का ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से वो ट्रैक्टर पर नियंत्रण नहीं रख सका और ये हादसा हो गया।