सिख सहायता समूह ने मुस्लिमों को बांटी कुरान

2019-05-13 1,236

बगदाद. ब्रिटेन के सहायता समूह खालसा एड ने इराक के मोसुल में शरणार्थी कैंपों में रह रहे मुस्लिमों को कुरान की प्रतियां बांटीं। खालसा एड ने यह काम रमजान के पवित्र महीने में किया है। सोशल मीडिया पर लोग खालसा एड के इस काम की तारीफ कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों में खालसा एड मिडिल-ईस्ट और यूरोप में भी लोगों की मदद कर चुका है।