नालागढ़ ब्ल्ड बैंक में समय पर ​नहीं मिल पाती मरीजों को सुविधा

2019-05-12 63

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ का सिविल अस्पताल एक बार फिर अपनी अव्यवस्थाओं के चलते चर्चाओं में है. इन दिनों नालागढ़ के सिविल अस्पताल में ब्लड ना मिलने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में न्यूज 18 हिमाचल के इस संवाददाता ने जब नालागढ़ के ब्लड बैंक इंचार्ज रीमा कुमारी गढ़ से बातचीत की तो उन्होंने कहा है कि एक मरीज को एबी पॉजिटिव ब्लड चाहिए था, जो हमारे पास खत्म था जिसकी कमी को पूरा करने के लिए सोलन प्रशासन को रिक्वायरमेंट भेज गई थी और ब्लड सोलन से मंगवा कर उस मरीज को चढ़वा दिया गया है. इस बारे में सोलन के सीएमओ सोलन आरके द रोज से बात की तो उन्होंने कहा है कि जिले के सभी ब्लड बैंक को और सभी ग्रुपों को ब्लड हमेशा उपलब्ध हो ऐसे निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Videos similaires