केरल: त्रिशूर पूरम फेस्टिवल में 54 साल का हाथी
केरल में लोकप्रिय हिन्दू त्यौहार त्रिशूर पूरम शुरू। देवी दुर्गा को समर्पित त्यौहार के मौके पर मंदिरों में भव्य सजावट हुई। इस दौरान 50 से अधिक हाथियों का पूरी साज-सज्जा के साथ जुलूस निकाला जाता है। 54 साल का रामचंद्रन शाही अंदाज में नजर आया।