अनुपम की मां दुलारी की दुआएं

2019-05-12 2

बॉलीवुड डेस्क. मदर्स डे के मौके पर अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे मां की महत्ता बता रही हैं। दुलारी कह रही हैं कि हर दिन मां का दिन होता है। कोई स्पेशल डे जरूरी नहीं है। इस बीच जब अनुपम ने मां से सभी को विश करने कहा तो दुलारी ने सभी को ढेर सारी दुआएं देते हुए कहा- हर बच्चे की हर विश पूरी हो। उसके बाद मेरे बच्चों की दुआएं कुबूल हों। 

Videos similaires