मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे परिवार के साथ जमशेदपुर के भालूबासा में मतदान किया. सुबह 9 बजे सीएम पत्नी, बहू और बेटे के साथ हरिजन हाईस्कूल स्थित बूथ नंबर 21 पर पहुंचे. परिवार के लोग आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान के बाद सीएम रघुवर दास ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बनेंगे. न्यूज 18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश का मतदाता एनडीए के साथ है. जहां- जहां चुनाव प्रचार के लिए गया, लोगों में भाजपा के प्रति प्यार देखा.