पत्नी की गला दबाकर हत्या

2019-05-11 397

खन्ना (लुधियाना). खन्ना में शनिवार को एक नवविवाहित महिला का पति द्वारा ही कत्ल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। महज तीन महीने पहले बने इस रिश्ते के कत्ल की वजह चरित्र पर संदेह को बताया जा रहा है। शुक्रवार देर रात को पहले गला दबाकर हत्या की और फिर करीब ढाई बजे कंधे पर उठाकर उसकी लाश को आरोपी पति एक खाली प्लॉट में फेंक आया। हैवानियत की इस कहानी से पर्दा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने उठाया है।

Videos similaires