जो इस देश के गरीबों की जाति है, वहीं मेरी है

2019-05-11 273

राॅब‌र्ट्सगंज/गाजीपुर.मैं गरीब पैदा हुआ और देश से गरीबी मिटाने के लिए जी-जान से जुटा हूं। मुझसे जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांगते हैं, मैं उनसे कहता हूं कि गरीबी ही मेरी जाति है। 




  • "लोग जाति और गरीबों के नाम पर अरबों-करोड़ों रुपए के मालिक हो गए। मैं 15 साल तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मेरा एक भी बंगला नहीं है। मेरा अकाउंट देख लीजिए, मैंने अपने और अपने परिवार के लिए कुछ नहीं बचाया। मैंने जो किया देश और देशवासियों के लिए किया।

Videos similaires