हरदा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले, जो किसानों से रिश्वत ले उसके मुंह पर जूता मारो

2019-05-11 90

हरदा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार देर रात मंडी पहुंचे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंवार को सूचना मिली थी कि रात में जैन वेयर हाउस पर किसानों की चने की उपज रिश्वत लेकर तौली जा रही है . मौके पर पहुंचे अधिकारियों से किसानों ने पांच सौ रुपए की रिश्वत लेकर उपज तौलने की बात कही. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बोल बिगड़ गए और अधिकारियों के सामने ही उन्होंने कहा कि जो किसानों से रिश्वत ले उसके मुंह पर जूता मारो.

Videos similaires