Two Ex wife Exposed Husband's fourth Wedding Planning
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक ऐसे करोड़पति शख्स का भंडाफोड़ हुआ है, जो हर दो साल बाद बीवी बदल लेता है। 7 साल में 3 लड़कियों से शादी की और अब चौथी दुल्हन लाने की तैयारी में है। पति की चौथी शादी का पता लगने पर पहले वाली दो पत्नियों ने पुलिस के पहुंचकर धोखाबाज पति की शादियों का खुलासा कर डाला।
कानपुर एसएसपी कार्यालय में दो पत्नियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि तीनों पत्नियों को पति की अन्य शादियों का पता लगने पर वे चाहकर भी इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा सकी। उलटा आरोपी पति ने ही अपनी पत्नियों पर कई तरह के केस लगवा दिए।