कैंपेन के अंतिम यानी छठे दिन का सफरविदिशा से शुरू हुआ जहां पर कोई भी दो पहिया चालक हेलमेट में नहीं नज़र आया।ऑटो एक्सपर्ट अमित द्विवेदी नें यहाँ केकुछ लोगों से बात की और उन्हें बताया कि हेलमेट न केवल पुलिस से बचने के लिए लगाया जाता है बल्कि हेलमेट का इस्तेमाल करने से खुद कि जान भी सुरक्शित की जा सकती है। इसलिए कभी भी बाइक या कार चलाएं तो हमेशा रोडसेफ़्टी नियामों का ध्यान रखना चाहिए। सीट बेल्ट और हेलमेटका उपयोग हमेशा करना चाहिए चाहे व्यक्ति थोड़ी दूर का सफर तय करने जा रहा हो या लंबी दूर का सफर हो।आइएदेखेंरोड सेफ़्टी ड्राइव कैंपेन के अंतिम काये वीडियो।