बेखौफ बदमाशों की गुंडई, युवकों की पिटाई का VIDEO किया VIRAL

2019-05-11 1

बागपत में 6 बदमाशों ने दो युवकों की लाठी-डंडों से बेरहमी के साथ पिटाई की. लाईव गुंडई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गुंडई का वीडियो दबंगो ने खुद ही बनाकर वयरल कर दिया ताकि इलाके में उनका दबदबा बना रहे. इससे पहले भी दबंग एक इसी तरह से पिटाई का वीडियो वायल कर चुके हैं, लेकिन इस तरह की गुंडई पर बागपत पुलिस नकेल लगाने में नाकाम साबित हो रही है. दबंग वर्चस्व कायम करने के लिए एक के बाद दो वीडियो रिलीज कर चुके हैं, वहीं बागपत की पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.

Videos similaires