VIDEO: Gujarat farmers protest against modi govt in punjab
गुरदासपुर। गुजरात के कुछ किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ हरियाणा एवं पंजाब में मोर्चा खोल दिया है। कच्छ के रहने वाले ये किसान गुरदासपुर पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार के कार्यकाल में किसानों की द्रुगति हुई है। किसानों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने गुजरात में बसे दूसरे राज्यों के करीब 4 हजार किसानों का जीना मुहाल कर दिया था। जिनमें पंजाब के किसान भी थे, अब पंजाब में जब लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी तो किसान मोदीजी के लिए वोट नहीं डालें।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जिन किसानों के द्वारा केस किया गया था, गुजरात सरकार के नुमाइंदों ने उन पर कई तरह के जानलेवा हमले करवाए।