1984 सिख दंगा: कैप्टन अमरिंदर ने पित्रोदा के बयान को बताया 'भयानक'

2019-05-11 36

1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सैम पित्रोदा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में 1984 के सिख दंगों के लिए कहा था, 'मैं इसके (सिख दंगा) बारे में नहीं सोचता. यह भी एक और झूठ है. 1984 की बारे में अब क्या? आपने (मोदी सरकार) पिछले 5 साल में क्या किया? 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया? आपको रोजगान देने के लिए जनता ने वोट दिया था. आपको 200 स्मार्ट सिटी के लिए वोट किया था. आपसे कुछ नहीं बना तो आप यहां-वहां गप्प लड़ाते हैं.'