रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) ने खिलौना बनाने वाली कंपनी हैमलीज के 100 फीसदी शेयर अधिग्रहण करने के लिए हांगकांग की लिस्टेड कंपनी सी बैनर इंटरनेशन (C Banner International) के साथ एक समझौता किया है. बता दें कि मनीकंट्रोल ने 17 अप्रैल को सबसे पहले इस खबर को ब्रेक किया था. अधिग्रहण के आकार का खुलासा नहीं किया गया है. हैमलीज खिलौनों का मशहूर ग्लोबल ब्रांड है. रिलायंस के इस ब्रांड को खरीदने से टॉय रिटेल मार्केट में उसकी ताकत बढ़ेगी.