अलवर गैंगरेप केस को लेकर शुक्रवार को जयपुर में भीम आर्मी ने मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलवर गैंगरेप केस में लापरवाही के जिम्मेदार पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई, मामले की सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी की मांग उठाई गई. यह विरोध मार्च अलबर्ट हाल से शुरू हुआ और मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से पहले सिविल लाइन्स फाइट पर पुलिस ने रोक लिया. प्रदर्शनकारी बेकाबू हुए तो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.