भगवंत मान का शायराना अंदाज में मोदी पर हमला

2019-05-10 419

कुरुक्षेत्र. भगवंत मान ने शायराना अंदाज में मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मैंने मोदी से संसद में पूछा था, " 15 लाख की रकम लिखता हूं तो कलम रुक जाती है, काले धन की बात करता हूं तो स्याही सूख जाती है। हर वायदा जुमला निकला, अब ये भी शक है कि चाय बनानी आती है।" भगवंत मान कुरुक्षेत्र से जजपा और आप के प्रत्याशी जयभगवान शर्मा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।

Videos similaires