राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दक्षिणी दिल्ली में पानी की समस्या पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा गया है कि महिलाओं और बच्चों के लिए पानी की कमी होना एक गंभीर समस्या है, जबकि यह उनके गरिमा के साथ जीने के अधिकार के लिए जरूरी है. चिट्ठी में एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि क्षेत्र में सभी महिलाओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सस्ता पानी उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार उचित कदम उठाए.