नशे में धुत सिपाही ने किया हंगामा, विरोध करने पर तानी रायफल

2019-05-09 810

हापुड़. नशे में धुत सिपाही ने बुधवार रात आम लोगों पर राइफल लोड कर फायरिंग करने की कोशिश की। यह मामला हापुड़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी का है। यहां नशे में धुत एक सिपाही ने लोगों पर रायफल तान दी, यह देख भगदड़ मच गई। वहीं, कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए सिपाही को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी सिपाही से रायफल छीनी और उसे हिरासत में ले लिया। 



 





सिपाही ओपी राय वर्तमान में ईवीएम सुरक्षा में तैनात है। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश ने बताया कि सिपाही ने बुधवार रात शराब पी और हंगामा करने लगा। उसने अपना आपा खो दिया और लोगों को गालियां देने लगा। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो सिपाही ने राइफल तान दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी धुनाई कर दी। हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सिपाही पर काबू पाया और रायफल छीन ली। स्थानीय लोगों ने आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है। 

Videos similaires