शिवराज पर अजय सिंह का हमला- "साध्वी राजनीति में आ सकती हैं, दिग्विजय हवन भी नहीं कर सकते"
2019-05-09 227
अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह जी ने क्या हिंदुत्व का ठेका ले रखा है. अजय सिंह ने कहा कि वो महामंडलेश्वर हैं, गेरुआ वस्त्र पहन लिया, सन्यास ले लिया फिर भी वो राजनीति के अखाड़े में आ सकती हैं, तो क्या दिग्विजय सिंह हवन नहीं कर सकते?