Gear Up रोड सेफ़्टी ड्राइव कैंपेन डे 4- मुंबई से इंदौर तक का सफर

2019-05-09 1

आर्थिक नगरी के रूप में जानी जाने वाले मुंबई कहने को यूं हमेशा बिजी रहती है, लेकिन इस व्यस्तता के बीच में यहां के लोग यातायात नियमों का पालन करते हैं। यातायात पुलिस मुस्तैद दिखती है। गलत तरह से ड्राइविंग बहुत कम लोग करते नजर आते हैं, हर कोई सड़क पर टर्न लेने से पहले ये जरूर देखता है कि कहीं ये वन वे तो नहीं है। किस दिन किस तरफ सड़क के गाड़ी की पार्किंग होगी सबको पता है।रोड सेफ्टी ड्राइव में मुंबई से इंदौर तकचौथा दिन का सफरपूरा देखनें की लिए ये विडियो देखें।