भारत की बेरोज़गारी का ये नंगा नाच थम ही नहीं सकता और ये धीरे धीरे भारत के युवाओं को अपना शिकार बना रहा हैं। कोई चोर बनकर आम आदमियों को लूटता है तो कोई डकैत बनकर बैंक में चोरी करता है। जिस इंसान को इज्जत शब्द लिखना नहीं आता,पढ़ना नहीं आता है वो दूसरो की इज्जत कैसे करेगा। आखिर में इज्जत लूटेगा ही।
अगर देश के नौजवानो को सही समय पर उचित शिक्षा और मार्गदर्शन मिले तो शायद ही भारत में दोबारा ऐसी दुर्घटनाओ को अंजाम दिया जा सकेगा ?
देश में पढाई करना इतना मुश्किल ( कठिन, महँगा ) हो गया है की इस बेरोजगारी के चलते लोग अपने बच्चो को सही शिक्षा नहीं दे पाते हैं और इसी अभाव के कारण लोग गलत रास्ता अपनाते हैं।
ऐसे ही समस्या को लेकर इस वीडियो को ध्यान से अंत तक देखे और अपने उन दोस्तों तक शेयर करे जो खुद भी बेरोजगारी का शिकार है
Plus Minus.
Written & Directed by - Sarthak soni..