उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन चलाकर गुंडों व बदमाशों का एनकाउंटर कराने वाली योगी सरकार के शासनकाल में आम तो आम अब खास भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. ताजा मामला बलिया की हाई प्रोफाइल फेफना विधान सभा सीट से भाजपा विधायक व सूबे के राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी से जुड़ा हुआ है. यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी को मोबाइल फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.