गुजरात के निर्दलीय विधायक और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरोध का चेहरा रहे जिग्नेश मेवाणी का कहना है कि बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को हटाए देश का संविधान नहीं बचाया जा सकता है. न्यूज़18 से बातचीत में जिग्नेश मेवाणी ने दावा किया कि इस चुनावों में बीजेपी की सरकार सत्ता से बाहर चली जाएगी और संविधान को मानने वाले दल सत्ता में आएंगे.