गुड़गांव. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में जनसभाएं कीं। कुरुक्षेत्र में उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के लोग प्रेम का नकाब पहनकर मुझे गालियां देते हैं। इनकी प्रेम की डिक्शनरी में मेरे लिए इस तरह का प्रेम उमड़ता है कि कांग्रेस नेताओं में मुझे गालियां देने के लिए होड़ लगती है। एक कांग्रेसी नेता मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहता है, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ जाता है।''