सेरोगेसी को बुरा नहीं मानतीं पत्रलेखा

2019-05-08 354

बॉलीवुड डेस्क. ZEE5 की ओरिजनल फिल्म बदनाम गली में पत्रलेखा और दिव्येंदु शर्मा एक सामाजिक संदेश देते नजर आएंगे। यह 90 मिनट की फिल्म है। कहानी रणदीप सिंह सोढ़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी बदनाम गली में आता है और पत्रलेखा के कैरेक्टर से मिलता है, जो एक सरोगेट मां की भूमिका निभा रही है। फिल्म के विषय के बारे में अपने विचार रखते हुए पत्रलेखा ने कहा- मैं सेरोगेसी को बुरा नहीं मानती। यह फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है। गौरतलब है पत्रलेखा राज कुमार राव की गर्लफ्रैंड हैं।