सतह के हिसाब से खुद स्पीड कंट्रोल करता है वैक्यूम क्लीनर

2019-05-08 347

गैजेट डेस्क. ब्रिटिश टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन ने अपना नया पावरफुल और हाईटेक वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है। इसका मॉडल नंबर डायसन V11 है। ये बैटरी से चलने वाला क्लीनर है, जो सभी तरह के सरफेस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें एक एलसीडी स्क्रीन भी दी है, जिसकी मदद से इसे ऑपरेट किया जाता है। बता दें कि डायसन वैक्यूम क्लीनर के साथ एयर प्यूरिफायर, हैंड ड्रायर्स, ब्लेडलैस फैन, हीचर्स, हेयर ड्रायर्स और लाइट बनाती है।

Videos similaires