राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस की मानें तो किशोरी की आठ-दस माह पूर्व एक युवक से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. उस युवक ने बहला फुसलाकर उस किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाने की बात भी सामने आ रही है लेकिन फिलहाल ये जांच का विषय है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जयपुर पश्चिम के डीसीपी विकास शर्मा के अनुसार पीड़िता का मेडिकल भी करा लिया गया है.