अपनी मुसीबतों से हम लड़कर कैसे जीत सकते हैं - हरविंदर सिंह

2019-05-08 83

2018 के आये UPSC परिणामों में जम्मू के आर.एस पुरा के रहने वाले हरविंदर सिंह ने 335 Rank हासिल की| NIT श्रीनगर से इंजीनियरिंग करने के बाद हरविंदर Private Job करने लगे| हालाँकि शुरू से ही हरविंदर UPSC की तरफ जाना चाहते थे, पर आर्थिक मज़बूरी की वजह से वो Private Job छोड़ नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने Job के साथ-साथ UPSC की तैयारी शुरू की, जहाँ पहले उन्होंने PMGSY का एग्जाम Clear किया और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सहायक अभियंता के रूप में कार्य किया| इसके बावजूद वो UPSC के लिए लगातार तैयारी करते रहे| पहले प्रयास में उनके हाथ असफलता लगी, पर उन्होंने Give Up नहीं किया और Hard Work करते रहे| आख़िरकार 2018 में उनके Hard Work ने रंग दिखाया और उन्होंने 335 Rank के साथ UPSC की परीक्षा पास की| हरविंदर सिंह उन लोगों के लिए एक जीती-जागती मिसाल हैं, जो नौकरी के साथ-साथ Government Job का सपना देख रहे हैं|



 



 



- Josh Talks Hindi

Videos similaires