VIDEO: ट्रक और स्कॉर्पियो से बरामद हुई 25 लाख रूपये की विदेशी शराब

2019-05-08 137

गोपालगंज पुलिस और उत्पाद विभाग ने वाहन तलाशी के दौरान दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. वहीं इस मामले में 5 धंधेबाजों को गिरफतार किया गया है. दो डीसीएम ट्रक और स्कॉर्पियो से बरामद 270 कार्टन विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. शराब की कीमत 50 लाख रूपये से ऊपर आंकी गई है. पहली बरामदगी बरहिमा मोड़ से और दूसरी चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की नयी डीसीएम ट्रक से की गई. ट्रक में शराब भरकर उसे गोपालगंज में कई ठिकानों पर सप्लाई किया जाना था. दोनों मामले में शराब की बरामदगी साबित करती है कि चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी बिहार में धडल्ले से जारी है.